Wednesday, March 21, 2018

Remove Unwanted Hair Tips in Hindi | अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?


अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा कैसे पाएं?
प्यारे पाठकों, आपने सुना ही होगा की अंडरआर्म के अनचाहे बालों को जल्द से जल्द हटाना बहुत ही ज़रूरी होता है, क्यूंकि अनचाहे बालों में पसीना आता है और यह पसीना दुर्गन्ध और दाद खाज खुजली का कारण बनता है जिसकी वजह से Skin Infection भी हो सकता है.
कई महिलाओं और लड़कियों के face पर अनचाहे बाल होते हैं जिससे उनका चेहरा सुंदर नहीं दिखाई देता है और चेहरे पर अनचाहे बालों का होना अच्छा नहीं लगता है तो इस लिए अनचाहे बालों को हटाना बहुत है.
तो चलिए हम आज इस post में बताते हैं एक ऐसा घरेलु नुस्खा जिसके इस्तेमाल से अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकते हैं.
पाठकों, दुनिया में बहुत से लाइफहैक्स ऐसे हैं जिसे बहुत से लोग नहीं जानते है ये जो Home Remedy हम आपको बता रहे हैं वो आजकल इन्टरनेट पर काफी पसंद की जा रही है इसलिए यह घरेलु नुस्खा हम आप से शेयर रहे हैं, उम्मीद है ये आप के लिए असरदार साबित होगा.
शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए हमे क्या करना होगा ?
आपको करना यह है कि इस घरेलु नुस्खे को सिर्फ 4, 5 मिनट तक अपने शरीर की उस जगह पर लगाए  रखना है जहाँ के अनचाहे बालों को आप निकालना चाहते हैं इसके इस्तेमाल से अहिस्ता-अहिस्ता आपके unwanted hair की Growth कम हो जाएगी और ये अनचाहे बालों की जड़ो को कमज़ोर कर देता है जिस से बॉडी से Unwanted Hairs Remove होने लगते हैं.
नुस्खे को बनाने का तरीका :- (1) इस नुस्खे में सबसे पहले हमे लेना है लगभग 1 चम्मच हल्दी क्यूंकि हल्दी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं और काली तव्चा को गोरा और चमकदार बना देते है और (2) इसके बाद आपको लेना है white toothpaste और best ये है कि Colgate लेलें क्यूंकि इन्टरनेट पर कई लोग ये बता रहे है की कोलगेट अनचाहे बालों की जड़ों को कमज़ोर करने में बहुत ज्यादा मदद करता है, तो सफेद कोलगेट दो मटर के दाने के बराबर लेकर हल्दी में मिक्स कर लें और फिर इसके बाद तीसरी चीज़ लेना है लगभग 1 चम्मच बेसन, दोस्तों, बेसन में ऐसे तत्व है जो शरीर के अनचाहे बालों को जड़ो से कमज़ोर कर देते है जिससे unwanted hair झड़ना शुरू हो जाते है. इस के बाद Boil water यानि गर्म पानी से इस पेस्ट को तय्यार करलें.
इसे उपयोग में लेन की विधि क्या है ?
पाठकों,  आपको करना ये है कि कोई मुलायम कपड़ा या कॉटन लेले और फिर इसे इस पेस्ट में भिगो कर अपने अनचाहे बालों पर लगाएं और 5 मिनट तक लगा रहने दें और इसे हलके हाथ से मसाज करे,
इस नुस्खे के बारे में ये दावा किया जाता है कि इससे आपकी बॉडी के अनचाहे बाल ख़त्म हो जायेंगे लेकिन पाठकों इस घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल करते समय आपको सब्र रखना होगा क्यूंकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ 1 या 2 बार में ही अनचाहे बाल ख़त्म हो जायेंगे, इस नुस्खे को आप हफ्ते में तीन या चार बार उपयोग में लाए इस तरह 7 दिनों में काफी जल्द इसका असर दिखाई देने लगेगा.
इन्टरनेट पर ये भी बतया जाता है कि यह एक नेचुरल होम रेमेडी है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है. है तो इसको एक बार इस्तेमाल कर के आप देख सकते हो.
ध्यान दें :-
यहाँ पर एक बात और ध्यान देने लायक है वो यह की इस देसी नुस्खे के इस्तेमाल के बाद ये जरुरी होता है कि ग्लेसरिन या फिर तव्चा की देखभाल के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले बॉडी लोशन को उस जगह पर ज़रूर लगायें जहाँ के अनचाहे बाल आपने हटाया है ताकि आपकी तव्चा काली न पड़े.
पाठकों, यह घरेलु नुस्खा आप सभी के लिए हमने इन्टरनेट से ली गई जानकारी के आधार पर इस हिंदी ब्लॉग में पोस्ट किया है, कितना सत्य है आप कमेंट कर के बताएं.